जावरा: इस खरीफ सीजन में सोयाबीन की फसल का किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है
Jaora, Ratlam | Sep 17, 2025 जावरा आज बुधवार दिनांक 17 सितंबर को समय 12:35 बजे बता दें कि खरीफ सीजन वर्ष 2025 किसानों के लिए बहुत ही हानि कारक रहा है।जिन किसानों ने बारिश की पहली फुहार के साथ सोयाबीन की बुवाई की थी,उनकी फसल इस बार पिला मोजेक बीमारी और मौसम की मार से भारी नुकसान हुआ है।अभी फसल कटाई का कार्य चल रहा है सिर्फ उत्पादन 30 से 50 किलो प्रति बीघा व कहीं पर 0 ही निकल पा रहा है।