रविवार की सुबह विनती और प्रार्थना के साथ ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का जन्म महोत्सव शुरू हुआ। वार्ड नंबर 7 स्थित सत्संग आश्रम से निकली भव्य शोभायात्रा भजनों और जयकारों के बीच नगर भ्रमण करते हुए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान पहुंची। यहां मातृ सम्मेलन, आनंद बाजार भंडारा और धर्मसभा के माध्यम से धर्म, नारी नीति और मानवता के संदेश दिए गए।