बैकुंठपुर: नगर पालिका शिवपुर चरचा के विभिन्न वार्ड में लगाए गए डस्टबिन
नगर पालिका शिवपुर चरचा के विभिन्न वार्ड में लगया गया डस्टबिन ,स्वक्षता अभियान में एक सुलभ कदम अपना गया ,नगर पालिका शिवपुर चरचा में स्वक्षता को और सुलभ बनाने के लिए क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में सार्वजनिक डस्टबिन सैकड़ो की संख्या में लगाया गया ,ताकि शहर को स्वक्ष बनाया जा सके , नगर वासियों से अपील किया गया गया हैं नगर पालिका अध्यक्ष अरुण जायसवाल के द्वार l