करनाल: पुलवामा हमले में शहीद विनय नरवाल के पिता ने कहा, पाकिस्तान को क्रिकेट से बाहर करो
Karnal, Karnal | Sep 15, 2025 पाकिस्तान को क्रिकेट प्रति सफलता से बाहर कर देना चाहिए यह बात सेक्टर 7 में पुलवामा हमले में मारे गए विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल द्वारा मीडिया से की गई उन्होंने कहा खेल अवश्य होना चाहिए परंतु पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को प्रतिस्पर्धा मुकाबला से बाहर कर देना चाहिए ताकि पाकिस्तान की जनता में मैसेज जाए कि उनके राजनेता बेकसूरोंआतंकवादी हमले करवा रहे हैं