एत्मादपुर: बुढ़िया के ताल के समीप बाइक सवार सिपाही ने कांवड़िया में मारी टक्कर, कांवड़िया हुआ गंभीर रूप से घायल
Etmadpur, Agra | Aug 3, 2024 एत्मादपुर क्षेत्र के बुढ़िया के ताल के पास बाइक सवार सिपाही ने एक कावड़िया में टक्कर मार दी। थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव श्यामों निवासी दीपक राजपूत सोरों गंगा जी से कावड़ लेकर आ रहा था। कांवड़िया बुढ़िया ताल के पास पहुंचा था। वाइक सवार सिपाही ने कांवड़िया में टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवड़िया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।