बरियातु: मकईया टाड़ गांव के पास बाइक दुर्घटना में युवक घायल
बारियातू थाना सीमा से सटे बालूमाथ थाना क्षेत्र के चंदवा मार्ग पर रविवार की रात करीब 8 बजे बाइक दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। जिसकी पहचान बारियातू प्रखंड मुख्यालय के भूईया टोली निवासी कजरू भुईया के पुत्र पिंटू भुईया के रूप में हुई। जिसे स्थानीय थाना पुलिस एवं अन्य लोगों की सहायता से बालूमाथ लाया गया। जहां पर डॉ सुरेंद्र कुमार के द्वारा इलाज किया गया।