करकेली: ग्राम गहिराटोला में आरोपी वाहन चालक ने कमोद सिंह धुर्वे के साथ किया एक्सीडेंट, मामला दर्ज
Karkeli, Umaria | Nov 10, 2025 गहिराटोला मे कमोद सिंह धुर्वे पि.जयकरन सिंह धुर्वे ग्राम गहिराटोला के साथ आरोपी वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया जिससे फरियादी युवक घायल हो गया।मामले की रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी वाहन चालक अनिल पिता जियालाल निवासी ग्राम मझगवां के विरुद्ध धारा 281,125b BNS के तहत मामला दर्ज किया है।