भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास के साक्षी और 1965 व 1971 के युद्धों में अहम भूमिका निभाने वाले फ़िरोज़ाबाद जिले के ग्राम किसरांव निवासी 87 वर्षीय विजय सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। गुरुवार की दोपहर उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान और सेना के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया।