भैंसदेही: धामनगांव में मां लक्ष्मी की पांच दिन होगी विशेष पूजा और आराधना
भैंसदेही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दिपावली के पावन अवसर पर पांडालों में जगह जगह मां लक्ष्मी की स्थापना की है वहीं धामनगांव में भी नवयुवक लक्ष्मी मण्डल सदस्यों द्वारा मां लक्ष्मी की स्थापना कर प्रतिदिन विशेष पुजा अर्चना कर आराधना की जा रही है। मिली जानकारी अनुसार प्रतिदिन आठ बजे होने वाली महाआरती में श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है।