कुम्भलगढ़: केलावाड़ा आमेटा गांव में हड़कंप, रसोई में घुसा कोबरा, वन विभाग ने सुरक्षित पकड़ा
केलावाड़ा आमेटा गांव में हड़कंप: रसोई में घुसा कोबरा, वन विभाग ने सुरक्षित पकड़ा। कुंभलगढ़ के केलवाड़ा आमेटा गांव में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। गांव के एक घर की रसोई में जहरीला कोबरा सांप घुस गया। सांप देखते ही घर में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने फौरन वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कर्मचारी सत्येंद्र सिंह ने दस मिनट में कोबरा।