कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब दो बजे अपार्टमेंट की छत से कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि महिला अपने मायके में रह रही थी, इसी दौरान उसने अपार्टमेंट की छत पर गई और वहां से छलांग लगा दी। जिसके बाद उसे सेवा सदन ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला का अपने ससुराल में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।