मंझनपुर: मोबाइल बरामदगी में पुलिस का दमदार प्रदर्शन, थाना करारी प्रथम, महेवाघाट व मंझनपुर रहे टॉप-3 में, एसपी ने किया सम्मानित
मोबाइल बरामदगी के अभियान में पुलिस ने सराहनीय उपलब्धि हासिल की है। जिले के विभिन्न थानों द्वारा किए गए प्रभावी प्रयासों के तहत सर्वाधिक मोबाइल फोन बरामद करने वाले थानों में थाना करारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। थाना करारी पुलिस ने कुल 16 चोरी व गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए, जिसमें उपनिरीक्षक चन्द्रबली सरोज का योगदान सर्वाधिक सराहनीय रहा।