अनूपपुर: एकलव्य आवासीय विद्यालय में राज्यमंत्री जायसवाल ने जनजाति गौरव दिवस पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया
जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने शनिवार को एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में महिला एवं बाल विकास, आजीविका मिशन, कृषि विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति की सराहना की।