किशनी: किशनी में निर्माणधीन मंडी दुकानों की समस्या का निदान, डीडीसी ने पहुंचकर किया निरीक्षण
नगर में संचालित मंडी में मंडी परिषद की तरफ से बनाई जा रही दुकानों के निर्माण को आढ़तियों ने रोक दिया था। जिस कारण सोमवार दोपहर 12 बजे मंडी परिषद के डीडीसी ने मौके पर पहुंचकर मंडी के आढ़तियों से वार्ता की। जिससे दोनों में सहमति बन गई और रुका हुआ निर्माण दोबारा से चालू हो गया।आढ़तियों ने जर्जर मार्ग से भी डीडीसी को अवगत कराया।किशनी मंडी अध्यक्ष होशियार........