कन्नौज: कन्नौज शहर के मोहल्ला होली में स्थित महादेव जी का यह मंदिर, भक्तों की मान्यता है कि यह काफी शक्तिशाली है
कन्नौज शहर के मोहल्ला होली में महादेेव जी का यह प्राचीन मंदिर बताया जाता है। भक्तों की मानें तो यह काफी शक्तिशाली मंदिर है जहां दूर-दूर से भक्त आते है और बाबा सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते है। सोमवार सुबह 9 बजे पुजारी प्रमोद ने बताया कि यह मंदिर काफी पुराना है और शक्तिशाली है। भक्त यहां दूर-दूर से पूजा अर्चना करने को आते हैं, ।