मेड़ता: मेड़ता के रेण में तीन माह से लावारिस रह रहे 6 बच्चों को बाल कल्याण समिति ने लिया अपने संरक्षण में
Merta, Nagaur | Nov 10, 2025 मेड़ता के रेण में पिछले तीन माह से छह बच्चे लावारिस रह रहे थे, क्योंकि उनके माता-पिता उनको छोड़कर चले गए,इसकी सूचना बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज सोनी को मिली तो समिति ने बच्चों को अपने संरक्षण में लिया। समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने सोमवार शाम 5:00 बजे बताया कि अब बच्चों को बाल कल्याण समिति ने अपने संरक्षण में ले लिया है और उनकी देखभाल होगी।