सिकराय: सहमति बनने के बाद खुली कालाखो बांध की नहर, 17 नवंबर को नहर खोलने की घोषणा के बाद अधिकारी हुए पीछे, विधायक पहुंचे
Sikrai, Dausa | Nov 18, 2025 मंगलवार को कालाखो बांध की नहर खोली गई। सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल और दौसा एसडीएम संजू मीणा ने अधिकारियों के साथ पहुंचकर पूजा अर्चना के बाद नहर खोली।इसकी सूचना विधायक ने मंगलवार शाम 4:00 के लगभग सोशल मीडिया के जरियादी जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी झलक पड़ी। यहां जल संसाधन विभाग की ओर से सोमवार (17 नवंबर) को नहर खोलने की घोषणा की गई थी।