गोह: कबड्डी में औरंगाबाद का लाल चमका, 69वीं SGFI अंडर-14 प्रतियोगिता में पुंदौल के ऋषभ कुमार का चयन, जिले में खुशी की लहर
औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत पुंदौल निवासी प्रेम शंकर दुबे के पुत्र ऋषभ कुमार ने जिले का नाम रोशन किया है। ऋषभ का चयन 69वीं स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 6 जनवरी से 9 जनवरी तक छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले स्थित “भिलाई नायर समाजम” में आयोजित की जाएगी, जहां ऋषभ अपनी खेल प्रतिभा का