महिला थाना प्रभारी शिलावंती ने बताया कि माता-पिता में मैरिज ब्यूरो के माध्यम से इस नवबालिका की शादी कर दी थी। जिसके बाद जब दहेज के लिए लड़की को प्रताड़ित करने लगे तो इस बात का खुलासा हुआ था। जिसमें मां को ही पहले पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी और जेल भेज चुकी थी। आज पिता को भी गिरफ्तार करने के बाद कार्रवाई करते जेल भेज दिया है।