पोटका विधायक संजीव सरदार की पहल पर डुमरिया प्रखंड की वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी सड़कों के कायाकल्प की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है। प्रखंड की दो प्रमुख सड़कों—खैरबनी से छोलागोड़ा तथा मारांगसोंघा–सातबाखरा मार्ग—का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। इसी क्रम में पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने दोनों सड़कों का सर्वेक्षण एवं स्थल निरीक्षण किया।