मल्हारगढ़: पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने मल्हारगढ़ पहुंचकर मोहन सेन कच्छावा को श्रद्धांजलि अर्पित की
पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपालसिंह सिसोदिया ने मल्हारगढ़ पहुंचकर पूर्व पार्षद मोहन सेन कच्छावा को श्रद्धांजलि अर्पित की।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंदसौर के पूर्व विभाग संघचालक एवं आरोग्य भारती प्रदेश अध्यक्ष (मालवा प्रांत) डॉ विष्णु सेन कछावा जी के अनुज , व प्रकाश कछावा जी (अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद मल्हारगढ़ ) के भ्राता वरिष्ठ भाजपा न