कांकेर कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने मंगलवार की दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक लेकर जिले में लंबित प्रकरणों एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने निर्माणाधीन सड़कों, पुल-पुलियों, भवनों एवं अन्य अधोसंरचना कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यों की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया।