दलौदा: बिलात्री रोड स्थित जिओ पेट्रोल पंप के सामने से 260 क्विंटल माल से भरा ट्रक हेल्पर ने किया गायब
मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के बिलात्री रोड जिओ पेट्रोल पंप के सामने ड्राइवर पेशाब करने के लिए उतरा तो हेल्पर द्वारा 260 क्विंटल से भरा ट्रक लेकर हुआ फरार,पुलिस ने 6 घंटे में ट्रक को बरामद किया इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी रामनारायण पिता देव सिंह सोंधिया को गिरफ्तार किया है शिकायत फरियादी रामबाबू द्वारा की गई थी,