सहदेई बुजुर्ग: बाजितपुर चकस्तूरी में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर विकास मित्र द्वारा अवैध वसूली, SDO को आवेदन
जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर विकास मित्र द्वारा रुपया की अवैध वसूली को लेकर महनार एसडीओ से ग्रामीणों ने शुक्रवार को लिखित शिकायत किया है।सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के बाजितपुर चकस्तूरी पंचायत की वार्ड सदस्य बरखा कुमाड़ी,ग्रामीण मनीषा कुमारी,समुद्री देवा,रघुनाथ पासवान,अमिता देवी,अरुण पासवान एवं रीना देवी आदि ने महनार एसडीओ को दिए गए शिकायत में आरोप लगाया गया है