कबार और शिवपुरा गांव के बीच बाहा से बरामद महिला के शव का पहचान हुआ है। आज सोमवार को 1 बजे पुलिस अधिकारी द्वारा कहा गया कि महिला की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के सेरवा गांव निवासी स्वर्गीय लाल जी बिंद की 65 वर्षीय पत्नी रामवती कुंवर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार बताया गया कि महिला का बहुत दिनों से मानसिक हालत ठीक नहीं था। जिसके कारण इधर-उधर चली जाती थी।