ऊना: माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए ऑडिशन 3 नवंबर से होंगे, जानकारी दी डीसी जतिन लाल ने
माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकारों के ऑडिशन 3, 4 और 6 नवंबर को अंब कॉलेज में होंगे। डीसी जतिन लाल ने बताया कि ऑडिशन के लिए जिला लोक संपर्क अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। नामी कलाकारों व राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार विजेताओं को छूट रहेगी। महोत्सव 14 से 16 नवंबर तक आयोजित होगा।