मशरक: किशुनपुरा गांव में शौच के दौरान गड्ढे में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत, परिवार में छाया मातम
मशरक के किशुनपरा गांव में गढ़े में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत मंगलवार की सुबह 8 बजें के लगभग हो गई। मृतक किशुनपुरा गांव निवासी राजू राम का 16 वर्षीय पुत्र हैप्पी कुमार हैं। परिजनों ने बताया कि शौच के लिए गया था जहा पैर फिसलने से गढ़े में डूबने से मौत हो गई। आनन फानन में सीएचसी मशरक में लाया गया जहां चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने पहले ही मृत हो जानें की