सरैयाहाट/हंसडीहा निवासी सामाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता दिवंगत रविशंकर जायसवाल के निधन पर शनिवार 1,00 पीएम को गोडडा सांसद निशिकांत दुबे हंसडीहा पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया एंव हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।यहां बता दें कि विगत 2 जनवरी को गुड़गांव स्थित मंडता हॉस्पिटल में रवि शंकर जायसवाल का निधन हो गया था।