गुना नगर: आकाशवाणी रोड पर कार ने बाइक को रौंदा, महिला की मौत, पति गंभीर घायल, करवा चौथ का था व्रत
गुना कैंट थाना के आकाशवाणी केंद्र रोड पर 10 अक्टूबर दोपहर को दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने बाइक पति पत्नी को रौंदा। बाइक सवार पत्नी प्रियंका कुशवाहा निवासी बूढ़े बालाजी गुना की मौत हो गई पति दीपक गंभीर घायल है कार सवार पांच युवक भी घायल हुए है। मृतक महिला ने करवा चौथ का व्रत रखा था। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस जांच कर रही है।