बड़हरा: नथमलपुर और फरहदा गांव में टूटे बिजली के तार को बिजली कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर किया ठीक
बड़हरा विधानसभा में बिजली कर्मी रात दिन ड्यूटी कर बिजली को ठीक करते रहते हैं सोमवार शाम 5:00 बजे नथमलपुर फरहदा गांव के तार टूटने से गांव में बिजली बाधित हो गया था इसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग को दी मौके पर पहुंचे बिजली कर्मियों द्वारा तार को ठीक कर बिजली चालू कर दिया गया।