मुरैना नगर: शिकारपुर फाटक पर हादसा! ई-रिक्शा चलाना सीखते हुए खंती में पलटा, युवक घायल
मुरैना शहर के शिकारपुर फाटक पर आज सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की खंती में पलट गया। हादसे में कांसपुरा गलेथा गांव निवासी 30 वर्षीय दिलीप पुत्र रामचरन जाटव घायल हो गया। बताया गया कि वह किसी परिचित का ई-रिक्शा चलाना सीख रहा था। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती किया गया।