बदलापुर: घनश्यामपुर बाजार निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार के रहने वाले लगभग 30 वर्षीय प्रदीप तिवारी की अमेठी जनपद के जगदीशपुर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक वह किसी कार्य से चार पहिया वाहन से लखनऊ जा रहे थे. जगदीशपुर के पास ट्रक से एक्सीडेंट हो गई. जिसमें प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए.