पुरैनी: पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में जितिया का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, महिलाओं में दिखा उत्साह
पुत्र के लंबी उम्र व स्वस्थ उम्र की कामना हेतु माताएं जितिया का त्यौहार मनाती है इस। दौरान में निर्जला जैसे कठिन उपवास भी रखती है। रविवार को पूरे दिन महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। जीवित्पुत्रिका व्रत कथा का श्रवण भी किया। पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में व्रत के दौरान उत्साह का माहौल देखने कोमिला।