बिलासपुर: गुरुवार को थाना खजुरिया क्षेत्र की नदी में लापता व्यक्ति की दसवें दिन मिली लाश, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
गुरुवार को दोपहर दो बजे परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना खजुरिया क्षेत्र के ग्राम बलखेड़ा निवासी वीर सिंह 11 नवंबर को लापता हुए थे। आज सुबह थाना खजुरिया क्षेत्र के कुल्ली नदी में लाश मिली है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने 11 नवम्बर को किसी से हुए विवाद का हवाला देते हुए हत्या का आरोप लगाया है।