बारसोई: बीडी कॉलेज के शिक्षकों ने MLA संगीता देवी से कॉलेज की समस्याओं पर की चर्चा
Barsoi, Katihar | Dec 12, 2025 बीडी कॉलेज के शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल बारसोई में कॉलेज से जुड़े विभिन्न समस्याओं को लेकर MLA संगीता देवी से मुलाकात की । यह मामला दिन के दो बजे का हैं । इस मौके पर MLA संगीता देवी ने आश्वासन दिया कि कॉलेज से जुड़े विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए हरमुमकिन मदद की जाएगी। इस मौके पर कई अन्य मौजूद रहे ।