सैदपुर थाना क्षेत्र के फुलवारी खुर्द स्थित रामघाट पर मंगलवार की शाम गंगा में कूदने वाली होलीपुर निवासिनी 21 वर्षीया रेनू यादव पुत्री सोराहू यादव का 36 घंटों बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। दूसरे दिन वाराणसी से आयी एसडीआरएफ की टीम ने पूरे दिन नदी में उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। तीसरे दिन बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।