कैरो: सढ़ाबे महादेव खेल मैदान में शहीद हलधर गिरधर फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, सोरन्दा टीम विजेता बनी
कैरो प्रखंड क्षेत्र के सढ़ाबे स्थित महादेव खेल मैदान में शुक्रवार शाम 5 बजे सहीद हलधर गिरधर पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में मेलानी और सोरन्दा की टीमें आमने-सामने हुईं, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए सोरन्दा की टीम ने मेलानी को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।