गुरूर: धान की फसलों को नुकसान पहुंचाकर दंतेल हाथी गुरुर से धमतरी रेंज की तरफ पहुंचा, दर्जनों गांवों में अलर्ट जारी
Gurur, Balod | Sep 10, 2025 वन विभाग द्वारा क्षेत्र वासियों को जंगल की तरफ जाने से रोका जा रहा है, ताकि किसी प्रकार से कोई जानकारी ना हो। अधिकारी कर्मचारियों द्वारा हाथी पर लगातार निगरानी भी किया जा रहा है, मंगलवार की देर शाम इस हाथी को गुरुर से बढ़भूम पहुंच मार्ग में देखा गया था, जबकि आज NH 30 को पार करते हुए यह दंतेल हाथी वन परिक्षेत्र धमतरी की तरफ जा रहा है।