गुरूर: ग्राम भिरई में नवनिर्मित घर से ट्रैक्टर का पहिया, बैटरी सहित अन्य कीमती सामान की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस
अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर का दो पहिया के अलावा बैटरी, एयर क्लीनर, साइलेंसर, डायनेमो टूलबॉक्स में रखे हुए अन्य कीमती सामानों की चोरी किया है। बता दे कि बीते माह ग्राम बोहारा तथा ग्राम कुलिया में भी ट्रॉली की चोरी हुआ था, क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा घर तथा दुकान के बाद अब ट्रैक्टर ट्राली को भी निशाना बनाया जा रहा है।