खरसिया: वेदांता थर्मल पावर प्लांट गेट पर दूसरे दिन भी किसानों का आंदोलन जारी
सिंघीतराई स्थित वेदांता थर्मल पावर प्लांट गेट पर प्रभावित ग्रामीणों और किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। स्थानीय विधायक रामकुमार यादव के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी प्रदूषण, मुआवज़ा और रोजगार की समस्याओं को लेकर कंपनी और प्रशासन से त्वरित समाधान की मांग कर रहे हैं। विधायक ने चेतावनी दी कि जब तक वादों को पूरा नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।