नागौद: बिहटा गांव में पानी में डूबे मृतक का हुआ शव परीक्षण, सरपंच ने सहायता राशि दिलाने की मांग की
Nagod, Satna | Oct 29, 2025 नागौद व उंचेहरा मार्ग में निर्माणधीन नहर में भरे पानी मे डूबने खेत ताक रहे मजदूर की मौत हुई थी।जिसका दोपहर ढाई बजे हुआ शव परीक्षण।जिस वजह से परिजनों में आक्रोश पनपा था,हला की थाना प्रभारी सतीश मिश्रा की सूझबूझ से परिजन शांत हुए।इस बीच बिहटा गाव के सरपंच व उपसरपंचपति ने मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलाने की मांग।