बिशुनपुर प्रखंड के चिंगरी में तीन दिवसीय एतिहासिक पुष्प पंचमी मेला सह संस्कृति कार्यक्रम का हुवा समापन।संस्कृति कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनारी पंचायत मुखिया बसनु उरांव,बिशुनपुर थाना के एस आई नितेश कुमार, मेला समित के सचिव, अध्यक्ष सह सभी सदस्य ने फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। बनारी पंचायत मुखिया बसनु उरांव ने कहा यह मेला आपसी मेलजोल का है।