बिल्सी: मेवली निवासी किसान ने बिल्सी तहसील दिवस में ट्यूबवेल की लाइन ना डालने का आरोप लगाते हुए की शिकायत
Bilsi, Budaun | Sep 20, 2025 बिल्सी तहसील क्षेत्र के मेवली निवासी एक किसान ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर ट्यूबवेल की लाइन न डालने का आरोप लगाते हुए बिल्सी तहसील दिवस में अधिकारियों से शिकायत की है। पीड़ित किसान डोली राम ने आरोप लगाते हुए बताया उनके ट्यूबवेल की लाइन नहीं डाली गई है, जिसके चलते काफी परेशानी हो रही है। पीड़ित किसान ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर सुनवाई न करने का आरोप लग