द्वारका: पुलिस का मेगा चेकिंग अभियान, होटल, साइबर कैफे और पीजी की जांच, सुरक्षा प्राथमिकता
द्वारका पुलिस ने पूरे जिले में सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए बड़ा चेकिंग अभियान चला रखा है। दिन-रात सड़कों पर वाहनों की जांच, संदिग्ध लोगों पर नजर, होटल, गेस्ट हाउस, कार डीलर, सिम बेचने वाली दुकानें, किराए के मकान, PG और साइबर कैफे की लगातार चेकिंग हो रही है। पुलिस का मकसद साफ है कि कोई अपराधी या संदिग्ध व्यक्ति छुप न सके।