कटंगी: रेलवे की एप्रोच रोड पर चलना मुश्किल, नगर परिषद कटंगी ने मरम्मत कराई
बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र की सांसद भारती पारधी की उदासीनता, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे डीआरएम की घोर लापरवाही और नगर परिषद कटंगी के अनावश्यक दखलअंदाजी दर्जनों गांवों के राहगीरों और स्कूली विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन गई। पूरा मामला कटंगी से छतेरा-सेलवा रेलवे की एप्रोच रोड़ का है। जिसका काफी लंबे समय से निर्माण अधूरा पड़ा है।