देव: 17CL एक्ट एवं विभिन्न धाराओं के फरार अभियुक्त को ढिबरा और डुमरिया थाना के सहयोग से बिशनपुर से किया गया गिरफ्तार
Deo, Aurangabad | Nov 27, 2025 गुरुवार को शाम के 6:30 बजे जानकारी देते हुए देवर थाना अध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि देवरा एवं डुमरिया थाना के सहयोग से डुमरिया थाना कांड संख्या 11/14 के विभिन्न धाराओं एवं 27आर्म्स एक्ट एवं 17 cl एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त ददन जी उर्फ दारा यादव को ग्राम बिशनपुर से गिरफ्तार कर डुमरिया थाना गया के अनुसंधान करता है सी राकेश कुमार को सुपुर्द किया गया।