बारा: गडैया कला में आवारा सांड ने 5 वर्षीय बच्चे पर किया हमला, बच्चा घायल होकर इलाज के लिए भेजा गया
Bara, Allahabad | Oct 25, 2025 कौंधियारा थाना क्षेत्र स्थित जारी बाजार गडैया कला में आज शनिवार सुबह समय लगभग 8:00 बजे के आसपास एक आवारा सांड ने 5 वर्षीय लक्ष्य जायसवाल पर हमला कर दिया।बच्चा स्कूल जाने के लिए घर से निकला था।तभी सांड ने उसे सींग से उठाकर पटक दिया।जिससे वह घायल हो गया।आसपास के लोगों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना से घर के परिजनों में कोहराम मच गया।