आरोन: नजूल कॉलोनी में गांजा तस्करी करते हुए एक व्यक्ति ₹50000 के गांजे के साथ गिरफ्तार
Aron, Guna | Sep 16, 2025 गुना नजूल कॉलोनी में हनुमान मंदिर के पास से गांजा बेचने खड़े लाल सिंह गुर्जर निवासी गुलाबगंज आरोन को पुलिस ने पकड़ा है। 16 सितंबर को कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया, बीते रोज 15 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की। ₹50000 का 2 किलो 661 ग्राम अवैध गांजा एक थैली से बरामद किया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही कर विवेचना जारी है।