बिछिया: कान्हा टाइगर रिजर्व में तीन शावकों के साथ बाघिन का दुर्लभ दृश्य, शावक को मुंह में दबाकर ले जाने का वीडियो वायरल
कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की खापा बफर क्षेत्र से एक दुर्लभ और मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर आज शुक्रवार की शाम 6बजे वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बाघिन अपने तीन छोटे शावकों के साथ नजर आ रही है। वायरल वीडियो में बाघिन को अपने एक शावक को सावधानी से मुंह में दबाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हुए देखा जा रहा है। बाघिन का शावक को सुरक्षा देते हुए ले जाने का य