गन्नौर: लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शराब की अवैध तस्करी के विरुद्ध अपनायें जीरो टॉलरेंस की नीति: आयुक्त अशोक कुमार मीणा
हरियाणा के कराधान विभाग के आयुक्त अशोककुमार मीणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तहत शराब की अवैध तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है,जिसे जिलों में सख्ती से लागू करें।परमिटशुदा शराब की आवाजाही के लिए प्रदेशभर में 45 रूट निर्धारित किये गये है। व अन्य किसी भी रूट पर शराब की आवाजाही मिलने पर वाहन और शराब को तुरंत सीज करें। व फौरन कड़ी कार्रवाई करे